Thursday, April 14, 2011

डीवीडी ड्राइव को ओपन क्लोज करे अपने किबोर्ड से


आजकल एक से एक किबोर्ड आ रहे है जिसमे बहुत सारी फंक्शन की होती है जेसे आप अपने किबोर्ड से मिडिया प्लेयर, इंटरनेट, मेल और किबोर्ड से ही अपने कंप्यूटर की आवाज तेज़ या कम कर सकते हो लेकिन उनमे सीडी ड्राइव को खोलने या बंद करने का बटन नहीं होता बहुत से लोगो के पास ऐसे किबोर्ड ही नहीं होते जिनमे ये सारे फंक्शन हो आज मैं आपके लिए ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जिसे डालने के बाद आप अपने किबोर्ड से ही अपनी सीडी या डीवीडी ड्राइव को खोल या बंद कर सकते है ये सोफ्टवेयर मात्र 355 केबी का है
इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे और अपने किबोर्ड से ही बटन दबा कर डीवीडी रोम को खोले या बंद करे